वशीकरण पूजा कैसे करे

 

वशीकरण पूजा कैसे करे






को करने वाले की हर मुराद पूरी होती है।

प्रेम रक्षा मंत्र –

अगर आप अपने प्रेम को बचा कर रखना चाहते है और आप डर है कि  आपके प्रेम कोई चुरा लेगा तो आप प्रेम रक्षा मंत्र का निरंतर  एक सप्ताह तक लाल वस्त्र पहनकर कुमकुम का तिलक लगा कर 1000 बार ” ओम हीं नमः” इस मंत्र का जप करना चाहिए ।

शुक्र मंत्र-

प्रेम बढ़ाने के लिए तथा अपने प्रेम को पुनः प्राप्त करने के लिए ,अपने खोये हुए प्रेम को प्राप्त करने के लिए एवं अपने प्रेम को सदैव एक दुसरे के अन्दर जीवन रखने के लिए शुक्र मंत्र “ॐद्रां, द्रीं, द्रौं सःशुक्राय नमः” का हर शुक्रवार विधि पूर्वक  जप करना चाहिए , बिछड़ा प्रेम पुनः प्राप्त होगा सभी इच्छाएं पूर्ण होगी ,

कामाख्या देवी मंत्र +917082272201

 कामाख्या देवी मंत्र +917082272201



वैसे तो वशीकरण एक असामान्य विद्या है परंतु यह एक विज्ञान ही है। इस विद्या को पाना मुश्किल ही सही परंतु असंभव नहीं है। अधिकतर लोग सोचते हैं कि वशीकरण किया कैसे जाए…? सभी को किसी ना किसी को अपने वश में करना है। कर्मचारी चाहता है कि उसका बॉस उसके वश में हो और उसे जब चाहे छुट्टी मिल जाए… पत्नी सोचती है पति वश में रहे, यही सोच पति की भी होती है… कोई सोचता है मेरे सभी दोस्त में वश हो जो मैं बोलू सभी वैसा ही करें… लड़कों को लड़कियों को वश में करना है तो लड़कियों को लड़के अपने वश में चाहिए। सामान्यत: ऐसे ही सोच सभी की हैं। वशीकरण है क्या…? यही कि जो आप बोले, जो आप चाहे… वह ही हो जाए।

सत रड तम तीनो गुण तेरे ,
अवगुण हरहु मात सब मेरे ,
तँत्र सिद्धि मौक्ष दायिनी ,
माँ कामरूप पाप विनाशिनी ,
कालिका पुराण तेरे गुण गावै ,
रामदेव को शरण लगाऔ ,
हम भक्तो को हरष जगाऔ ,
सुत चाहे जैसा रहे – मातु तजहु नही साथ ,
भोला भाला तेरा लाल है तोह नवात माथ ,
जय माँ कामख्या । जय क्षिप्र गण नाथ जी . कोटि कामना लिँग बाबा जी |

+917082272201



कामदेव स्त्री वशीकरण मंत्र साधना फॉर लव

 

कामदेव स्त्री वशीकरण मंत्र साधना फॉर लव

+917082272201

कामदेव स्त्री वशीकरण मंत्र साधना फॉर लव

कामदेव स्त्री वशीकरण मंत्र साधना फॉर लव

विष्णु और लक्ष्मी के पुत्र कामदेव हिन्दू धर्म शास्त्र में प्रेम के देवता माने जाते हैं| अत्यंत रूपवान कामदेव की पत्नी रति हैं| लौकिक जीवन में यदि कामदेव का अस्त्र सक्रिय न हो तो संभवतः सृष्टि का अंत हो जाए| काम से वशीभूत होकर ही मनुष्य अपने विपरीतलिंगी की ओर आकर्षित होता है, समागम करता है और वंश में वृद्धि करता है| यहाँ यह विचारणीय है कि इसे मात्र यौन सम्बन्ध के अर्थ में न लिया जाए क्योंकि इस धरती पर सभी जीव जंतु यौन सम्बन्ध बनाते हैं और वंश वृद्धि करते हैं, एक मात्र मनुष्य ही वह प्राणी है जो प्रेमासक्त होकर साथी के साथ समागम करता है, तदुपरांत उसके प्रति और प्रेम के प्रतिफल के रूप में जन्म लेने वाली संतान के प्रति जीवन पर्यंत दायित्व बोध करता है| बोलचाल की भाषा में ‘सेक्स की इच्छा’ को ‘कामेच्छा’ कहा जाता है, कई स्थानो पर काम-वासना युग्म शब्द के रूप में भी इस्तेमाल होता है परन्तु यह कामदेव और उनके प्रेमिल स्वरूप को सीमित कर देना हुआ| इस अर्थ में कहा जा सकता है कि एक बलात्कारी भी काम से वशीभूत होकर अपराध करता है जबकि यह ‘काम’ शब्द का अतिरेक प्रयोग है| कामासक्त व्यक्ति प्रेम से रहित नहीं हो सकता|कामदेव स्त्री वशीकरण मंत्र साधना फॉर लव

कामदेव स्त्री वशीकरण मंत्र साधना फॉर लव

अस्तु, कई दम्पत्ति के जीवन में सब कुछ ठीक होते हुए भी उनका शयनकक्ष अशांत रहता है, उनके बीच दैहिक सम्बन्ध कभी कभार ही स्थापित हो पाते हैं| ऐसे में साथी को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए विद्वानों ने ऐसे कई वशीकरण मंत्र को सिद्ध किया जिसकी साधना से युगल का जीवन आनद से भर जाता है|

कामदेव वशीकरण मंत्र साधना

यह साधना अत्यंत प्रभावोत्पादक है| शुक्रवार के दिन ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान करें, नित्य पूजा संपन्न करें| तत्पश्चात लाल रंग आसन पर बैठकर अंजुली  में गंगाजल लेकर संकल्प लें – जाप संख्या (कम से कम 21 हजार) तथा प्रयास अथवा प्रेयसी का नाम, उद्देश्य आदि उचारित करते हुए संकल्प क्रिया संपन्न की जा सकती है| अब सुगन्धित अगरबत्ती जलाएं, लोबान गुगुल का धूप दें व पचरंगी मिठाई भोग लगाने के लिए रखें| अब  निम्नलिखित मंत्र का जाप करें –

ओम नमो काम देवाय सहकल सहदृश सहमसह वन्हे

धुनन जनममदर्शनम उत्कंठितम

कुरु कुरु. दक्ष दक्षु धरः कुसुम बाणेनः हनः हनः स्वाहा |

एक दिन में 21 हजार मंत्र का जाप संभव नहीं है इसलिए थोडा थोड़ा बाँट लें तथा 21 दिन में या 11 दिन  में संपन्न करें| 21 हजार जाप पूर्ण होते ही हवन कार्य संपन्न करें व ब्राम्हण भोजन करवाएं| इसके बाद यह मंत्र सिद्ध हो जाता है| मंत्र एक शक्ति है, एक बार में 21 हजार जाप से यह नहीं समझना चाहिए कि अब हो गया बल्कि एक माला नित्य जाप करते रहना चाहिए| जिस प्रकार किसी इलेक्ट्रोनिक वस्तु को हम चार्ज करते हैं उसी प्रकार मंत्रो को भी सिद्ध हो जाने के बाद भी निरंतर चार्ज करना पड़ता है ताकि उनकी शक्ति बनी रहे| अब जिसे वशीभूत करना है उसे इसी मंत्र से अभिमंत्रित जल अथवा कोई खाद्य पदार्थ खिला दें| कुछ ही दिन में वह आपमें रूचि लेने लगेगा| इसके पीछे एक कारण और है| कामदेव की साधना करने वाले का व्यक्तित्व अप्रतिम आभा से जगमगा उठता है| उस पर नज़रें नहीं ठहरती| विपरीत लिंगी उसे देखते ही उसके मोहपाश में बंध जाता है| ऐसे में खुद पर नियन्त्र एक महत्वपूर्ण विषय हो जाता है| कामदेव को सिद्ध किया हुआ व्यक्ति अगर लम्पट बन जाए तो उसकी शक्ति धीरे धीरे क्षीण होती चली जाएगी| कृष्ण कामदेव के अवतार माने जाते हैं, उनकी हज़ारों प्रेयसियां थीं लेकिन वह लम्पट नहीं थे बल्कि उन्हें योगीराज भी कहा जाता है| इसलिए यह सिद्ध होते ही विषय वासना पर  नियंत्रण करना भी सीखना होगा और जिसके लिए यह साधना संपन्न किया उसके प्रति दायित्व वहन करने की भावना भी रखनी होगी तभी इसकी सार्थकता है|

कामदेव वशीकरण टोटके

  1. जिस स्त्री को अपने प्रति आकृष्ट करना चाहते हैं उसके अन्तः वस्त्र का कोई टुकडा लें, अब उस पर लाल रंग की स्याही से उसका नाम लिख दें| कुछ दिन उसे अपने अंग से सटाकर रखें फिर उसे जला दें| जलाने के बाद उसका रख जमीन में दबा दें | जब तक वह राख जमीन के अन्दर रहेगी तब तक वह स्त्री आपके वश में रहेगी|
  2. नित्य स्नान के बाद पूजा के उपरान्त सफ़ेद गुंजा घिस लें और तिलक लगाएं| तिलक लगाकर सबसे पहले उस स्त्री के सम्मुख जाएं जिसे आप वश में करना चाहते हैं| लगातार सात दिनों तक ऐसा करने से वह आपकी तरफ आकर्षित हो जाएगी|
  3. धतूरे का बीज प्याज और बिजौरे की जड़ एक साथ मिलाकर पीस लें| अब अवसर पाते ही पीसी हुई सामग्री उसे सुंघा दें जिसे आकर्षित करना चाहते हैं| वह वशीभूत हो जाएगा|
  4. किसी जानकार के साथ बैठकर बीजमंत्र ‘ह्रीं’ की साधना करें| यदि स्वयं ऐसा करना संभव न हो तो ऐसे किसी व्यक्ति को तलाशे जो इस बीज मंत्र का साधक हो| उससे प्रियंगु और राई अभिमंत्रित करवा लें, अब अवसर पाते ही अभिमंत्रित सामग्री प्रिय पात्र के ऊपर डाल दें| वह वशीभूत हो जाएगी|
  5. अपने हाथों से एक सुन्दर सी गुडिया बना लें, उसके पेट पर उस स्त्री का नाम लिखें| सवा महीने तक उसे अपने साथ लेकर सोयें व एकांत में प्रेमालाम करें| इस दौरान बार बार उसका नाम लें| सवा महीने के बाद अवसर पाते ही वह गुडिया उस स्त्री को दिखाएं| यह दिखाना अनायास होना चाहिये ज्सिमे वह देख लें, जानबूझकर दिखाने से वह आपकी नियत पर शक करेगी| इसलिए परिस्थिति निर्मित करें जिसमे वह देख ले| यह एक अचूक टोटका है| गुडिया देखते ही वह आपसे प्रेम कर बैठेगी|
  • चमेली का फूल, नागकेसर, सिन्दूर, तगर और घी मिलाकर पीस लें और किसी शीशी में भरकर रख लें| अब नित्य इससे तिलक लगाकर उस स्त्री के सम्मुख जाएं वह वशीभूत हो जाएगी|
    अंत में यह अवश्य ध्यान रखें कि वशीभूत करने का अर्थ किसी को दासी बनाना या उसका यौन उत्पीडन करना नहीं है| यदि वह स्त्री वशीभूत हो जाती है तो उससे प्रेम करे व यथोचित सम्मान दें, इसके बाद किसी टोटके की जरुरत ही नहीं पड़ेगी| वह प्रेम के वश में हो जाएगी|

+917082272201

काली हल्दी से वशीकरण

 

काली हल्दी से वशीकरण

+917082272201

काली हल्दी से वशीकरण

काली हल्दी से वशीकरण

तंत्र-मंत्र भारत की एक प्राचीन विद्या है काली हल्दी से वशीकरण। इस शास्त्र का जन्म भगवान शिव के मुख से हुआ माना जाता है। इसी विद्या के अंतर्गत बहुत सी सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है। काली हल्दी इस विद्या में प्रयुक्त होने वाली एक महत्वपूर्ण सामग्री है। हल्दी कई प्रकार की होती है। सामान्यतः हल्दी पीली होती है। हमारे दैनिक प्रयोग में आने वाली हल्दी पीली और लाल (नारंगी) दो प्रकार की होती है। परंतु इनमें बहुत ही मामूली सा अंतर होता है। इन्हीं में कभी-कभी कोई गाँठ काले रंग की निकल आती है। ऐसा होने की संभावना बहुत ही कम होती है। किन्तु यदि किसी को यह काली हल्दी की गाँठ मिल जाए तो यह मान लेना चाहिए कि उसे लक्ष्मी प्राप्ति का एक दैवी साधन मिल गया है। काली हल्दी बहुत ही चमत्कारी है, जो धन प्राप्ति और बाधाओं के नाश में अपना अलग महत्व रखती है।

काली हल्दी से वशीकरण

यह काली हल्दी बहुत मूल्यवान, दुर्लभ और दिव्य गुणयुक्त होती है। ऐसी हल्दी प्राप्त होने पर उसे दैनिक पूजा के स्थान पर रख दें। काली हल्दी को अक्षत और चाँदी के टुकड़े अथवा किसी सिक्के के साथ रखकर गाँठ बाँधकर गल्ले या तिजोरी में रख दें। आपको अविश्वस्नीय प्रकार से लाभ की प्राप्ति होगी। काली हल्दी से जुड़े टोटके जल्दी खाली नहीं जाते हैं और शीघ्र लाभ देते हैं।

  • काली हल्दी के प्रयोग से वशीकरण की अद्भुत क्षमता प्राप्त होती है। यदि आप किसी नए कार्य के लिए अथवा महत्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहे हो तो काली हल्दी का टीका लगाकर जाएं। यह टीका सामने वाले पर वशीकरण का कार्य करता है।
  • यदि अपनी कनिष्ठा उँगली का रक्त भी मिला कर चंदन की भाँति काली हल्दी का टीका लगाया जाए तो प्रभाव में वृद्धि होगी। यह तिलक लगाने से वह व्यक्ति सबका प्रिय हो जाता है। सामने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आकर्षित करता है।
  • काली हल्दी, रोली, तुलसी की मंजरी को समरूप आंवले के रस में पीस कर उसका टीका लगाकर जिसके भी सामने जायेंगे वो स्वयं ही आपके अनुसार कार्य करेगा।
  • किसी विशेष व्यक्ति हेतु वशीकरण के लिए काली हल्दी, श्वेतार्क मूल, श्वेत चन्दन, गोरोचन, पान और हरसिंगार की जड़ पीस कर लेप बनाकरएक चाँदी की डिब्बी में रख लें। जिसे वश में करना हो उसके सामने आने से पहले इसका टीका लगा लें, इस प्रकार की तिलक लगाने के बाद वही व्यक्ति आपको सर्वप्रथम देखे। ये प्रयोग कार्यक्षेत्र के लिए या पास पड़ोस की किसी महिला पुरुष हेतु विशेष उपयोगी है।
  • यदि परिवार में कोई व्यक्ति लगातार बीमार रहता है, तो पहले गुरूवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चीने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के उपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दें। यह उपाय लगातार 3 गुरूवार करने से अविश्वस्नीय लाभ प्राप्त होगा।
  • यदि व्यक्ति को बुरी नक्सीर की बीमारी हो या वह अक्सर बीमार रहता हो उपरोक्त मिश्रण का तिलक माथे कंठ व् ह्रदय पर करे तो सुरक्षित रहता है।
  • यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गयी है, तो काले कपड़े में हल्दी को बांधकर 7 बार उपर से उतार कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
  • यदि कोई व्यक्ति मिर्गी या पागलपन से पीड़ित हो तो किसी अच्छे मुहूर्त में काली हल्दी को कटोरी में रखकर लोहबान की धूप दिखाकर शुद्ध करें। इसके बाद एक टुकड़े में छेद कर धागे की मदद से उसके गले में पहना दें और नियमित रूप से कटोरी की थोड़ी सी हल्दी का चूर्ण ताजे पानी से सेवन कराते रहें। निश्चित रूप से लाभ की प्राप्ति होगी।
  • उन्माद, मिर्गी, भ्रांति और अनिन्द्रा जैसे मानसिक रोगों के उपचार के लिए किसी शुभ दिन गुरु पुष्य या रवि पुष्य नक्षत्र हो, राहुकाल न हो, शुभ घड़ी में इस हल्दी को लाएँ। इसे शुद्ध जल से भीगे कपड़े से पोंछकर लोबान की धूप की धुनी में शुद्ध कर लें व कपड़े में लपेटकर रख दें। आवश्यकता होने पर इसका एक माशा चूर्ण ताजे पानी के साथ सेवन कराएँ व एक छोटा टुकड़ा काटकर धागे में पिरोकर रोगी के गले या भुजा में बाँध दें। अवश्य ही लाभ होगा।
  • गुरु पुष्य नक्षत्र में काली हल्दी को सिंदूर में रखकर लाल वस्त्र में लपेटकर धूप देकर कुछ सिक्कों के साथ बाँधकर तिजोरी में रख दें तो धनवृद्धि होने लगती है।
  • अगर आपके कारोबार में निरन्तर हानि हो रही है, तो गुरु पुष्य नक्षत्र में पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियां बांधकर 108 बार ‘‘ऊँ नमो भगवते वासुदेव नमः’’का जाप कर धन रखने के स्थान पर रखने से व्यवसाय में उन्नति होती है।
  • दीपावली के दिन पीले वस्त्रों में काली हल्दी के साथ एक चांदी का सिक्का रखकर धन रखने के स्थान पर रख देने से वर्ष भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
  • आपके पास यदि धन आता तो है किन्तु टिकता नहीं है अर्थात बरकत नहीं होती। उन्हे यह उपाय आज़माना चाहिए। शुक्लपक्ष के प्रथम शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर व सिन्दूर को साथ में रखकर मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवा कर धन रखने के स्थान पर रख दें। यह उपाय करने से धन आपके पास आएगा भी और रूकने भी लगेगा।
  • यदि आपका व्यवसाय मशीनों से संबंधित है और आए दिन आपकी कोई न कोई मशीन खराब हो जाती है, तो आप काली हल्दी को पीसकर केसर व गंगा जल मिलाकर प्रथम बुधवार को उस मशीन पर स्वास्तिक बना दें। यह उपाय करने से मशीन जल्दी खराब नहीं होगी।
  • यदि किसी का कारोबार बार-बार ठप हो जाता हो तो वह व्यक्ति यह उपाय करें- शुक्लपक्ष के प्रथम गुरूवार से नियमित रूप से काली हल्दी पीसकर तिलक लगाने से ये दोनों ग्रह शुभ फल देने लगेंगे।
  • घर को किसी भी प्रकार की बुरी नजर, टोना टोटका या बाधा से बचाने के लिए काली हलदी , श्वेतार्क मूल रक्त चन्दन और हनुमान मंदिर या काली मंदिर में हुए हवन की विभूति गोमूत्र में मिलाकर लेप बनायें और उससे घर के मुख्य द्वार और सभी प्रवेश के दरवाजों के ऊपर स्वास्तिक का चिन्ह बनायें। इससे आपका घर नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षित रहेगा।+917082272201

वशीकरण पूजा कैसे करे

  वशीकरण पूजा कैसे करे को करने वाले की हर मुराद पूरी होती है। प्रेम रक्षा मंत्र – अगर आप अपने प्रेम को बचा कर रखना चाहते है और आप डर है कि  ...